Episode Synopsis "Aadminama | आदमी नामा - नज़ीर अकबराबादी"
दुनिया में पादशह है सो है वो भी आदमी और मुफ़्लिस-ओ-गदा है सो है वो भी आदमी ज़रदार-ए-बे-नवा है सो है वो भी आदमी नेमत जो खा रहा है सो है वो भी आदमी टुकड़े चबा रहा है सो है वो भी आदमी अब्दाल, क़ुतुब ओ ग़ौस वली-आदमी हुए मुंकिर भी आदमी हुए और कुफ़्र के भरे क्या क्या करिश्मे कश्फ़-ओ-करामात के लिए हत्ता कि अपने ज़ोहद-ओ-रियाज़त के ज़ोर से ख़ालिक़ से जा मिला है सो है वो भी आदमी फ़िरऔन ने किया था जो दावा ख़ुदाई का शद्दाद भी बहिश्त बना कर हुआ ख़ुदा नमरूद भी ख़ुदा ही कहाता था बरमला ये बात है समझने की आगे कहूँ मैं क्या याँ तक जो हो चुका है सो है वो भी आदमी कुल आदमी का हुस्न ओ क़ुबह में है याँ ज़ुहूर शैताँ भी आदमी है जो करता है मक्र-ओ-ज़ोर और हादी रहनुमा है सो है वो भी आदमी मस्जिद भी आदमी ने बनाई है याँ मियाँ बनते हैं आदमी ही इमाम और ख़ुत्बा-ख़्वाँ पढ़ते हैं आदमी ही क़ुरआन और नमाज़ियाँ और आदमी ही उन की चुराते हैं जूतियाँ जो उन को ताड़ता है सो है वो भी आदमी याँ आदमी पे जान को वारे है आदमी और आदमी पे तेग़ को मारे है आदमी पगड़ी भी आदमी की उतारे है आदमी चिल्ला के आदमी को पुकारे है आदमी और सुन के दौड़ता है सो है वो भी आदमी चलता है आदमी ही मुसाफ़िर हो ले के माल और आदमी ही मारे है फाँसी गले में डाल याँ आदमी ही सैद है और आदमी ही जाल सच्चा भी आदमी ही निकलता है मेरे लाल और झूट का भरा है सो है वो भी आदमी याँ आदमी ही शादी है और आदमी बियाह क़ाज़ी वकील आदमी और आदमी गवाह ताशे बजाते आदमी चलते हैं ख़्वाह-मख़ाह दौड़े हैं आदमी ही तो मशअ'ल जला के राह और ब्याहने चढ़ा है सो है वो भी आदमी याँ आदमी नक़ीब हो बोले है बार बार और आदमी ही प्यादे हैं और आदमी सवार हुक़्क़ा सुराही जूतियाँ दौड़ें बग़ल में मार काँधे पे रख के पालकी हैं दौड़ते कहार और उस में जो पड़ा है सो है वो भी आदमी बैठे हैं आदमी ही दुकानें लगा लगा और आदमी ही फिरते हैं रख सर पे ख़ूनचा कहता है कोई लो कोई कहता है ला रे ला किस किस तरह की बेचें हैं चीज़ें बना बना और मोल ले रहा है सो है वो आदमी तबले मजीरे दाएरे सारंगियाँ बजा गाते हैं आदमी ही हर इक तरह जा-ब-जा रंडी भी आदमी ही नचाते हैं गत लगा और आदमी ही नाचे हैं और देख फिर मज़ा जो नाच देखता है सो है वो भी आदमी याँ आदमी ही लाल-ओ-जवाहर में बे-बहा और आदमी ही ख़ाक से बद-तर है हो गया काला भी आदमी है कि उल्टा है जूँ तवा गोरा भी आदमी है कि टुकड़ा है चाँद-सा बद-शक्ल बद-नुमा है सो है वो भी आदमी इक आदमी हैं जिन के ये कुछ ज़र्क़-बर्क़ हैं रूपे के जिन के पाँव हैं सोने के फ़र्क़ हैं झमके तमाम ग़र्ब से ले ता-ब-शर्क़ हैं कम-ख़्वाब ताश शाल दो-शालों में ग़र्क़ हैं और चीथडों लगा है सो है वो भी आदमी हैराँ हूँ यारो देखो तो क्या ये स्वाँग है और आदमी ही चोर है और आपी थांग है है छीना झपटी और बाँग ताँग है देखा तो आदमी ही यहाँ मिस्ल-ए-रांग है फ़ौलाद से गढ़ा है सो है वो भी आदमी मरने में आदमी ही कफ़न करते हैं तयार नहला-धुला उठाते हैं काँधे पे कर सवार कलमा भी पढ़ते जाते हैं रोते हैं ज़ार-ज़ार सब आदमी ही करते हैं मुर्दे के कारोबार और वो जो मर गया है सो है वो भी आदमी अशराफ़ और कमीने से ले शाह-ता-वज़ीर ये आदमी ही करते हैं सब कार-ए-दिल-पज़ीर याँ आदमी मुरीद है और आदमी ही पीर अच्छा भी आदमी ही कहाता है ऐ 'नज़ीर' और सब में जो बुरा है सो है वो भी आदमी
Listen "Aadminama | आदमी नामा - नज़ीर अकबराबादी"
More episodes of the podcast Poetry World Podcasts
- If you can keep your head Rudyard Kipling
- Dua by Faiz Ahmed Faiz
- Akele by Gulzaar
- Kitabein Jhankti Hai by Gulzaar
- Zindagi se darte ho - Deepti Chander
- Mai Askh hun - Chuski
- Haal - Chuski
- Aitbaar - Chuski
- Episode 2 - Chuski
- Hum aur wo
- Kyun dar gya mai itna
- Teri yaad
- Hamesha der kar deta hun mai - Munir Niazi
- Aa gyi yaad shaam dhalte hi - Munir Niazi
- TUM - Someone special
- Mai insaan hun
- Chuski book Intro
- Shayari By Akansha
- Kuch ishq kiya kuch kaam kiya - Faiz Ahmad Faiz | कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया - फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
- आवारा - असरार-उल-हक़ मजाज़ (ऐ ग़म-ए-दिल क्या करूँ ऐ वहशत-ए-दिल क्या करूँ)
- Sahir Ludhiyanvi - Taj Mahal | ताज महल - साहिर लुधियानवी
- Aadminama | आदमी नामा - नज़ीर अकबराबादी
- Gopaldas Neeraj - Famous lines
- हमेशा देर कर देता हूँ मैं - नज़्म
- Rhythmic Rhymes 4
- Rhythmic Rhymes 3
- Rhythmic Rhymes 2
- Rhythmic Rhymes
- Aahat si koi aae to lagta hai ki tum ho - Jaa Nisaar Akhtar
- Seena me jalan, aankhon me toofan sa kyun hai - Sheheryaar
- Hamara dil savere ka sunehra jaam ho jae - Bashir Bhadr
- Kaun aaya hai yahan koi na aaya hoga - Kaif Bhopali
- Ranjish hi sahi - रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ | Ghazal by Ahmad Faraz | Poetry World Org
- Supriya shukla