Episode Synopsis "लहसुन है कमाल की औषधि"
लहसुन को हम सब महज़ एक मसाले के तौर पर देखते आए हैं लेकिन इसके औषधीय गुणों का लोहा तो आधुनिक विज्ञान भी मानने लगा है। इस पोडकॉस्ट में लहसुन के गुणों की चर्चा कर रहा हूं और बता रहा कि किस तरह आदिवासी हर्बल जानकार लहसुन को तमाम तरह के हर्बल नुस्खों में इस्तमाल कर अपनी स्वास्थ्य समास्याओं को अलविदा करते हैं..