Kalki Avatar Bhagwan Sadanand Ji bestowed the SUPREME KNOWLEDGE bestowed by Lord Vishnu, Lord Ram, Lord Krishna in which HE imparted self-soul-GOD seperately . "मेरा उद्देश्य आप समस्त सत्यान्वेषी भगवद् जिज्ञासुजन को दोष रहित, सत्य प्रधान, उन्मुक्तता और अमरता से युक्त सर्वोत्तम जीवन विधान से जोड़ते-गुजारते हुये लोक एवं परलोक दोनो जीवन को भरा-पूरा सन्तोषप्रद खुशहाल बनाना और बनाये रखते हुये ‘धर्म-धर्मात्मा-धरती रक्षार्थ’ जिसके लिये साक्षात् परमप्रभु- परमेश्वर-खुदा-गॉड-भगवान् अपना परमधाम (बिहिश्त-पैराडाइज) छोड़कर भू-मण्डल पर आते हैं, वर्तमान में भी आये हैं, में लगना-लगाना-लगाये रखना है ।