नमस्कार दोस्तों एवं बड़ों को प्रणाम!🙏 'मोटिवेशन ओनली फॉर यू' शो में आप सभी का स्वागत है, जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं एवं ढेरों ऐसे पल आते हैं जब हमें किसी की जरूरत होती है लेकिन किसी कारणवश वे हमारे आस पास उपलब्ध नहीं होते तब हम साहित्य कहानियों और कविताओं का सहारा लेते हैं जिसे हमें नई ऊर्जा प्रेरणा और दिशा मिलती है। मैं भी अपने ऐसे पलों में अपने दोस्तों परिवार का सहारा लेता हूं लेकिन अगर वे उपलब्ध नहीं रहते तब कवियों को लेखकों को पढ़कर के अच्छा लगता है । आइए हम सब मिलकर इस प्रयास को सफल बनाते हैं, एक दूसरे का सहयोग करते हैं, एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं ।👍