आसमाँ

13/06/2021 0 min

Listen "आसमाँ"

Episode Synopsis

आसमां

मुझको खिड़की से जो नज़र आया
मैंने उतना ही आसमां समझा

आसमां तक ले के जायेंगी तुम्हे ये खूबियाँ
शर्त है ‘गुलशन’ कि अपनी ख़ामियाँ तुम देखना

कम हुआ बेशक ज़मीं और आसमाँ का फ़ासला
बढ़ गया लेकिन दिलों के दरमियाँ का फ़ासला

इस धरती से आसमान तक जा पहुंचा विज्ञान
ऐसे में हम खो बैठे हैं भीतर का इंसान

उसे मंज़ूर ही शायद नहीं हैं मेरी फरियादें
तभी तो आसमाँ से सब सदायें लौट आती हैं