Listen "आसमाँ"
Episode Synopsis
आसमां
मुझको खिड़की से जो नज़र आया
मैंने उतना ही आसमां समझा
आसमां तक ले के जायेंगी तुम्हे ये खूबियाँ
शर्त है ‘गुलशन’ कि अपनी ख़ामियाँ तुम देखना
कम हुआ बेशक ज़मीं और आसमाँ का फ़ासला
बढ़ गया लेकिन दिलों के दरमियाँ का फ़ासला
इस धरती से आसमान तक जा पहुंचा विज्ञान
ऐसे में हम खो बैठे हैं भीतर का इंसान
उसे मंज़ूर ही शायद नहीं हैं मेरी फरियादें
तभी तो आसमाँ से सब सदायें लौट आती हैं
मुझको खिड़की से जो नज़र आया
मैंने उतना ही आसमां समझा
आसमां तक ले के जायेंगी तुम्हे ये खूबियाँ
शर्त है ‘गुलशन’ कि अपनी ख़ामियाँ तुम देखना
कम हुआ बेशक ज़मीं और आसमाँ का फ़ासला
बढ़ गया लेकिन दिलों के दरमियाँ का फ़ासला
इस धरती से आसमान तक जा पहुंचा विज्ञान
ऐसे में हम खो बैठे हैं भीतर का इंसान
उसे मंज़ूर ही शायद नहीं हैं मेरी फरियादें
तभी तो आसमाँ से सब सदायें लौट आती हैं
More episodes of the podcast Aryann Visionary
आग
13/06/2021
आँसू
13/06/2021
अख़बार
13/06/2021
Guldaan Introduction
13/06/2021
Circumstances vs Perspective
23/05/2021
Garib ki Chat
13/03/2021
Naqsha
13/03/2021
Guru Dakshina
13/03/2021
Number 4 people - Numerology
03/11/2020