आँसू

13/06/2021 0 min

Listen "आँसू"

Episode Synopsis



आँसू

मैं हर आँसू का पैकर जानता हूँ
है कतरे में समंदर जानता हूँ

हर इक आँसू से है पहचान मेरी
जहाँ की हर खुशी से आशना हूँ

दिल में यादें आँख में आँसू फकत
रह गए हैं बस निशानी आपकी

हर किसी के ग़म से कर ले दोस्ती
हर किसी के आँसुओं से प्यार कर

आंख को आँसू मिले और पाँव को छाले फकत
फिर भी होठों पर मधुर मुस्कान लेकर हम जिये