The Late Night Harmony
Por: AKASH MAHESHWARI
कभी कभी कितना कुछ होता है हमारे अन्दर जो हम किसी से कहना चाहते है, किसी को बताना चाहते है। पर कभी हमारी झिझक, या सामने वाले को खोने का डर हमे रोक देता है। और कभी सामने वाले की सुनने में दिलचस्पी ना होना हमारी चुप्पी का कारण बन जाती है और हम अपने जज्बात हमारे अन्दर ही कैद कर लेते है। पर ये Feelings and Emotions भी तेज, आजाद बहती नदी सी होती है; जिसे आप थोड़ी देर के लिए रोक तो सकते हो पर जब बहाव बहुत तेज होता है तो ये बाहर निकलने का रास्ता खुद ब खुद बना लेती है। तो मैं आकाश माहेश्वरी जयपुर जैसे ख़ास से शहर का एक आम सा लड़का; जिसे लिखने, पढने और गाने का बहुत शौक है। अपने वो सारे शौक एक साथ पूरे करने के लिए ये तरीका चुना। उम्मीद है कि जितने प्यार से लिखा और पढ़ा है, आप सभी सुनने वालो से भी उतना ही प्यार मिलेगा। उम्मीद करता हूँ की कभी किसी को अपने दिल की बात किसी से कहने में तकलीफ आये तो शायद मेरे अल्फाज़ उनकी मदद कर पाए, किसी को अपना दुःख अपना दर्द अपनी तकलीफ जताने या बताने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हो तो वो मेरे शब्दों से अपनी तकलीफ जता पाए। तो मिलते है हर शनिवार रात 10 बजे in The Late Night Harmony Disclaimer: The poetry and writings presented on this platform are purely works of fiction and creative expression. They are not reflective of the author’s personal experiences or emotions. Any resemblance to real-life events or individuals, living or dead, is purely coincidental. The author aims to explore various themes and emotions through imaginative storytelling and artistic license.
1 episodios disponibles
ZARZA We are Zarza, the prestigious firm behind major projects in information technology.