Introduction to Chhattisgarh Teachers' Tonic

30/12/2019 3 min Temporada 1 Episodio 1

Listen "Introduction to Chhattisgarh Teachers' Tonic"

Episode Synopsis

छत्तीसगढ़ में नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षकों के लिए एक नया ऑडियो चैनल छत्तीसगढ़ टीचर्स टॉनिक के नाम से प्रारंभ किया जा रहा है । इसमें समग्र शिक्षा की ओर से राज्य के शिक्षकों को स्कूली शिक्षा से जुड़ी विभिन्न अकादमिक सूचनाएं शिक्षकों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचारी प्रयासों एवं विभिन्न शासकीय पत्र व्यवहार आदि को विस्तार से समझाते हुए शालाओ में शिक्षकों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रयास किए जाएंगे । आगे इसके एक के बाद एक बहुत सारे एपिसोड जारी होंगे या इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड या ट्रेलर है जिसके माध्यम से हमने यह बताने का प्रयास किया है कि किस प्रकार से राज्य में सबसे पहले प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के माध्यम से एक दूसरे से सीखने का कार्य प्रारंभ किया गया और इसके लिए व्हाट्सएप समूह बनाए गए बाद में जब शिक्षकों की संख्या 1 1 समूह में 200 से लेकर ढाई सौ तक होने लगी तब हमने धीरे से व्हाट्सएप के बदले टेलीग्राम का उपयोग प्रारंभ किया अब इस तेजी से बदलते दौर में शिक्षकों के काम तो और आसान करने के लिए जिससे उन्हें पढ़ना यह वीडियो देखना ना पड़े और टाइप करने की भी आवश्यकता ना हो हमने एंकर नाम के ऐप से आपको कुछ जानकारियां देने का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ टीचर्स टॉनिक के नाम से प्रारंभ किया है इसमें आपको बेहतर होगा कि आप दूर नए ऐप एंकर और स्पॉटिफाई डाउनलोड कर ले ताकि आगे लगातार प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आप आसानी से सुन सके। इन कार्यक्रमों में फील्ड में अच्छे काम कर रहे शिक्षकों की भेंट वार्ता भी रिकॉर्ड कर प्रसारित की जाएगी और चर्चा पत्र में उल्लेखित विभिन्न बातों को भी फील्ड में होते हुए देखने का प्रयास किया जाएगा। राज्य में स्कूली शिक्षा में कार्यरत उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन भी कुछ एपिसोड के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा इसी प्रकार से राज्य के भीतर एवं बाहर के शिक्षकों से भी हम आपके साथ संवाद प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे। इन सब के पीछे मकसद यही है कि हम एक दूसरे से ज्यादा से ज्यादा सीख सकें और एक दूसरे के अच्छे कार्यों को समझ कर अपने क्षेत्र के अनुरूप उनका विस्तार कर सकें नए साल के आगमन के साथ ही हमारा यह चैनल या पॉडकास्ट रवि आगे ठीक से काम कर पाएगा या चालू रहेगा जब इसे हमारे अधिक से अधिक शिक्षक साथी सुने और साथ में सुनकर सुधार के लिए आवश्यक समझाएं गए प्रयासों को भी अपनी शालाओं में करने का प्रयास करें आप सभी से यह अपेक्षा है की बच्चों के गुणवत्ता सुधार के लिए हम सबको मिलकर अच्छे से अच्छा काम करना है और हमारे राज्य का नाम पूरे देश में बहुत आगे और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा वाली स्थिति में लाना है इन सबके लिए हम सबको मिलकर समय की प्रयास करने होंगे और कोशिश करनी होगी कि इन बच्चों को हम बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सके आप सभी का पुनः बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद