Listen "चाहत -खुद के लिए !!!!!!"
Episode Synopsis
तेरे संग कुझ वक़्त बिताना चाहती हु
दुनिया की इस भीड़ से कही दूर चली जाना चाहती हु
थक गयी हु सबके साथ चलते चलते
अब कुछ वक़्त सिर्फ़ और सिर्फ़ तेरे साथ जीना चाहती हु
तूने भी हर रिश्ता जिया
कभी बेटा , कभी भाई तो कभी पिता ,कभी दोस्त ,तो कभी पति बना
पर अब तू मेरा आशिक़ और मैं तेरी माशूक़ा बन कुझ पल रहना चाहती हु ,
कुझ वक़्त सिर्फ़ तेरी हो कर रहना चाहती हु
मालूम है मेरी इस बात को लोग जिस्मों के साथ जोड़ कर देखेंगे ,
यहाँ लिखी हर बात ,हर शब्द का कुझ और ही मतलब सोचेगे
पर मुझे आज ये कहना है मेरी ये तमन्ना सिर्फ़ कुझ वक़्त साथ रहने की है ,
तेरा हाथो में हाथ लिए ये कहने कि है की दिल से चाहती हु तुझे ,ऐतबार कर मुझे ,
मेरी मोहब्बत जिस्मों की भूख से पार है में तो सिर्फ़ कबसे बिछड़े उन मनो को साथ लाना चाहती हु
दुनिया की भीड से कुझ पल कि लिए सिर्फ़आप में मैं और मैं में आप होना चाहती हु
मैं तो सिर्फ़ तेरे कंधे पर सर रख कर रोना चाहती हु
तेरे संग कुझ वक़्त बिताना चाहती हु
#तसव्वुर --कलम--आवाज़
@rjnidhisharma
9312180973
audiochaska
.................................................
दुनिया की इस भीड़ से कही दूर चली जाना चाहती हु
थक गयी हु सबके साथ चलते चलते
अब कुछ वक़्त सिर्फ़ और सिर्फ़ तेरे साथ जीना चाहती हु
तूने भी हर रिश्ता जिया
कभी बेटा , कभी भाई तो कभी पिता ,कभी दोस्त ,तो कभी पति बना
पर अब तू मेरा आशिक़ और मैं तेरी माशूक़ा बन कुझ पल रहना चाहती हु ,
कुझ वक़्त सिर्फ़ तेरी हो कर रहना चाहती हु
मालूम है मेरी इस बात को लोग जिस्मों के साथ जोड़ कर देखेंगे ,
यहाँ लिखी हर बात ,हर शब्द का कुझ और ही मतलब सोचेगे
पर मुझे आज ये कहना है मेरी ये तमन्ना सिर्फ़ कुझ वक़्त साथ रहने की है ,
तेरा हाथो में हाथ लिए ये कहने कि है की दिल से चाहती हु तुझे ,ऐतबार कर मुझे ,
मेरी मोहब्बत जिस्मों की भूख से पार है में तो सिर्फ़ कबसे बिछड़े उन मनो को साथ लाना चाहती हु
दुनिया की भीड से कुझ पल कि लिए सिर्फ़आप में मैं और मैं में आप होना चाहती हु
मैं तो सिर्फ़ तेरे कंधे पर सर रख कर रोना चाहती हु
तेरे संग कुझ वक़्त बिताना चाहती हु
#तसव्वुर --कलम--आवाज़
@rjnidhisharma
9312180973
audiochaska
.................................................
More episodes of the podcast Rj Nidhi Sharma
ज़िंदगी - एक पैगाम
01/03/2024
रिश्ते की पहचान
29/02/2024
अल्फाज़-ए-नज़र
28/02/2024
नादान तजुर्बा
26/02/2024
कभी कभी आपके शब्द किसी और का आइना होते हैं
19/07/2023
आज का एकलव्या
18/07/2023
गरीबान की खिड़की से अंदर की तरफ
18/07/2023
और हम , अजनबी होते चले गए
17/07/2023
ZARZA We are Zarza, the prestigious firm behind major projects in information technology.