संजय राउत को अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए

07/09/2020 0 min
संजय राउत को अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए

Listen "संजय राउत को अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए"

Episode Synopsis

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत। अहमदाबाद की तुलना “छोटा पाकिस्तान” से करने की बात कहकर गुजरात को “बदनाम” कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें गुजरात और अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

मुंबई में राउत ने संवाददाताओं से कहा था कि क्या अभिनेत्री कंगना रनौत में इतना साहस है। कि वह अहमदाबाद की तुलना ‘छोटे पाकिस्तान’ से उसी प्रकार कर सकें। जैसे उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बताया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रनौत द्वारा मुंबई को असुरक्षित बताए जाने के बाद। अभिनेत्री और राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

More episodes of the podcast Latest News Suno